बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने साढ़े तीन घंटे सड़क किया जाम
बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर करीब साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
हिरणपुर. हाथकाठी के निकट रविवार की शाम पिकअप के धक्के से ढाई साल के एक बच्चे की मौत के बाद ग्रामीण काफी उग्र हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर करीब साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नवीन कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझाने के लिए घंटों परेशान रहे. गुस्साए लोगों ने बच्चे का शव खटिया में लेकर सुभाष चौक पहुंचकर हंगामा किया. इसके बाद सड़क जाम स्थल पर बीडीओ दिलीप टुडू एवं सीओ मनोज कुमार पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया. उधर, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने प्रशासन के साथ थाना परिसर में बैठक की. इस दौरान राजमहल लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम भी पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए अपील की. वहीं तत्काल निजी स्तर पर आर्थिक सहायता की गयी. इसके बाद रात करीब 10 बजे सड़क जाम हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है