ग्रामीणों ने पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर किया सड़क जाम

सोनाधनी पंचायत के ग्रामीणों ने पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सड़क जाम रहा. बीडीओ श्रीमान मरांडी के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:03 PM
an image

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के सोनाधनी पंचायत के करीब आधा दर्जन गांव के लोगों ने पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर रविवार को लिट्टीपाड़ा-धर्मपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर हड़िया-बर्तन रखकर डहरलंगी मिशन के पास सड़क जाम कर गांव में पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की. सड़क जाम सुबह सात बजे से दस बजे तक रहा. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे जनशन मालतो ने कहा कि सोनाधनी, किसभिटा, कुसुमटांड़, मागभिटा, सठिया के सैकड़ों ग्रामीण आज बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. हमारे गांव के आसपास नदी-नाला-झरना सभी सूख गया है. साथ ही गांव में बना चापानल भी जवाब दे रहा है, जिससे हम सभी ग्रामीणों के बीच पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण मुंशी पहाड़िया, पुलिन मरांडी, मोहन मरांडी, चंदराय मुर्मू, लखीचंद मड़ैया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोग पिछले कई महीनों पेयजल संकट से गुजर रहे हैं. पहले तो किसी तरह काम चल जाता था, पर लू चलने के कारण गांव के आसपास बना झरना, कूप, चुआं, चापानल सभी सूख चुका है. हमलोगों को चार से पांच किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश हैं. इससे हमलोगों का पूरा परिवार दिन भर पानी की जुगाड़ करने में ही लगा रहता है. ग्रामीण अन्य प्रखंडों की भांति गांव में डीप बोरिंग व टंकी लगाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण नहीं माने. बाद में बीडीओ श्रीमान मरांडी ने पंचायत के मुखिया पौलुस मालतो द्वारा ग्रामीणों से वार्तालाप कर समझाने-बुझाने के बाद मुखिया को निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर सभी चापानल की मरम्मत कर गांव में पेयजल उपलब्ध कराने के आश्वासन पर रोड जाम मुक्त किया गया. साथ ही बीडीओ ने अविलम्ब चापाकल मरम्मत को लेकर जल सहिया को निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version