पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के मध्यपाड़ा में ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर चोरी के आरोप में एक बदमाश को रंगे हाथ पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कथित तौर पर उसकी पहचान बेलपोखर निवासी अस्माइल शेख के रूप में हुई है. उसके पास से चोरी के सामान बरामद किये गये है. मामले को लेकर मध्यपाड़ा निवासी दीप नारायण तिवारी ने थाने में आवेदन दिया है. थाने में दिये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सोमवार की दोपहर घर में टीवी देख रहा था. बाहर चोर-चोर की आवाज सुनाई दी. बाहर निकलने पर देखा कि मेरे घर के करीब से वह व्यक्ति भाग रहा था. आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ा गया. पता चला कि उक्त व्यक्ति घर में लगे मोटर का तार काटकर मोटर बाहर निकाल कर भाग रहा था. आसपास के लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस को सौंप दिया. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने बताया कि मध्यापाड़ा से रंगे हाथ चोरी करते एक युवक को आसपास के लोगों ने पकड़कर सुपुर्द किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ाये गये युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया है. दूसरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. बेलडांगा के ग्रामीणों ने तार चोरी के आरोप में एक युवक सहित दो किशोर को पड़ककर पुलिस के हवाले किया है. कथित तौर पर युवक की पहचान मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र निवासी माउद शेख के रूप में हुई है. मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से एक युवक सहित दो किशोर को चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर सुपुर्द किया गया है. युवक के खिलाफ विधि संवत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं किशोर को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है