ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
किराना थोक विक्रेता के गोदाम से कीमती सामान चोरी कर लेने का मामला आया सामने
13 मई फोटो संख्या-06 कैप्शन- ग्रामीणों के गिरफ्त में आरोपी युवक प्रतिनिधि, महेशपुर भगतसिंह चौक स्थित एक किराना थोक विक्रेता के गोदाम से कीमती सामान चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, भगतसिंह चौक स्थित किराना थोक विक्रेता आनंद गुप्ता उर्फ बाबू के घर के गोदाम में तीन चोर घुसकर कोल्डक्रिम, पेस्ट, बोरोप्लस की पेटी समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर रहा था. इसी दरम्यान दुकान के एक कर्मी सामान निकालने के लिए गोदाम घुसा तो देखा कि तीन युवक गोदाम से पेटी लेकर बाहर की ओर निकल रहा है. कर्मी ने युवकों से पूछताछ की तो दो युवक मौके से फरार हो गये. कर्मी ने तुरंत चोर के एक आरोपी को धर दबोचा. चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक पश्चिम बंगाल के मुरारई थाना क्षेत्र के बेगुनमोड़ निवासी अजीफ मियां है, जो अपने दोस्त के साथ सलाम शेख व एक अन्य दोस्त के साथ इस गोदाम से सामना निकाल रहा था, जिसे दुकान के कर्मियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि इस गोदाम में कई बार इन चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलते ही महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए पकड़े गए चोरी के आरोपी को महेशपुर थाने ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है