ग्रामीणों ने बीडीओ से की अबुआ आवास नहीं मिलने की शिकायत
मंझलाडीह पंचायत के ऊपरबंधा गांव के आधा दर्जन ग्रामीण सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई.
हिरणपुर. अबुआ आवास योजना में देरी और अन्य समस्याओं को लेकर मंझलाडीह पंचायत के ऊपरबंधा गांव के आधा दर्जन ग्रामीण सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत कर्मियों की लापरवाही के कारण उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीण समीरन बेवा, सखीना बीवी, शमसुल अंसारी, हबीबुल अंसारी, सदाम अंसारी, जमशेद अंसारी, मजीद अंसारी, कात्या अंसारी आदि ने कहा कि उनका नाम आवास सूची में पहले ही शामिल किया जा चुका था, जो पंचायत भवन में भी अंकित है. फिर भी उन्हें अब तक आवास का लाभ नहीं मिला है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों का जियो टैग हो जाने के बावजूद आवास की राशि उन्हें अब तक प्राप्त नहीं हुई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि आवास योजना में कर्मियों की ओर से पैसे की मांग की गई थी, और उनकी राशि नहीं दिये जाने के कारण उनका नाम सूची से हटा दिया गया है. इस पर पंचायत सचिव लोगेन मरांडी ने कहा कि आवास योजना के लाभार्थियों का चयन पूरी तरह सूची के आधार पर किया जा रहा है. पैसे की मांग का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. बीडीओ दिलीप टुडू ने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त हुई है. इस पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है