ग्रामीणों ने की पीरपहाड़ उर्स मेले पर रोक लगाने की मांग

महेशपुर अंचल के गमछानाला मौजा स्थित पीरपहाड़ में 4 व 5 फरवरी को होने वाले उर्स मेले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:57 PM

महेशपुर. महेशपुर अंचल के गमछानाला मौजा स्थित पीरपहाड़ में 4 व 5 फरवरी को होने वाले उर्स मेले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी है. सोमवार को पीरपहाड़ में ग्रामीणों ने बैठक की. साथ ही एसडीओ पाकुड़ को आवेदन सौंपकर उर्स मेले पर रोक लगाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि पीरपहाड़ में प्रत्येक साल मुस्लिम समुदाय के लोग मेला आयोजन करते हैं, जिसमें बाहरी राज्यों से लोग आते हैं. मेले के कारण आसपास के गांवों धोबना, तालडीह, कालीदासपुर, गमछानाला, श्यामपुर, भीमपुर, नंदोपुर और अमलादही के लोग परेशान हो जाते हैं. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस इलाके में मुस्लिम समुदाय की कोई बस्ती नहीं है, फिर भी पश्चिम बंगाल से लोग मेला आयोजित करने आते हैं, जिससे गंदगी फैलती है और धार्मिक पूजा में विघ्न उत्पन्न होती है. ग्रामीणों ने एसडीओ से अपील की है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लें और इस साल के उर्स मेले पर रोक लगाने की कार्रवाई करें, ताकि उन्हें आने वाली समस्याओं से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version