बैल चोरी के शक में दो लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने सुलझाया मामला

अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डोंगरा के ग्रामीणों ने बैल चोरी कर बेच देने के आरोप में दो लोगों को पकड़ कर बंधक बना लिया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 4:46 PM

पाकुड़. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डोंगरा के ग्रामीणों ने शनिवार को बैल चोरी कर बेच देने के आरोप में दो लोगों को पकड़ कर बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलने पर अमड़ापाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाया. जानकारी के अनुसार डोंगरा गांव के एक व्यक्ति का बैल चोरी कर हटिया में बेच दिया गया था. इसकी सूचना बैल के मालिक को मिली तो उसने गांव वालों को इसकी जानकारी दी. बैल चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिजली के पोल में बांध दिया. उससे पता चला कि वह बाघापाड़ा के एक युवक की मदद से बैल को बेचा है. उस युवक को भी ग्रामीणों ने पकड़ कर पोल में बांध दिया. ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी की. इसकी सूचना अमड़ापाड़ा पुलिस को मिली, तो वह मौके पर पहुंची. बंधक बनाये गये युवकों से पूछताछ कर ग्रामीणों की मौजूदगी में बैल का दाम बैल के मालिक को देकर मामले को सुलझा दिया. इस संबंध में अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि डोंगरा गांव में दो लोगों को बंधक बनाया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के लोगों के बीच बैठक कर बैल का दाम बैल मालिक को दिलाया गया. इसके बाद युवकों को मुक्त करा कर मामले को सुलझा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version