हिरणपुर में स्कूल की चहारदीवारी निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका
प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर में हो रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य को कुछ लोगों द्वारा रोक दिया गया. निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लोग विद्यालय के जमीन दानदाता के वंशज हैं.
हिरणपुर. प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर में हो रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य को कुछ लोगों द्वारा शुक्रवार को रोक दिया गया. इसको लेकर प्राचार्य सरफराज नाजरी ने अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ एवं हिरणपुर थाना में लिखित शिकायत की है. चहारदीवारी निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लोग विद्यालय के जमीन दानदाता के वंशज हैं. उनका कहना है कि विद्यालय जमीन दान से संबंधित कागजात हमें दिखाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय की जो घेराबंदी है, उसी में नयी चहारदीवारी का निर्माण किया जाए. इसके अतिरिक्त अन्य स्थान की घेराबंदी नहीं करने दिया जाएगा. वहीं विद्यालय के अनुसार न्यायालय सेटलमेंट संख्या 14/1952-53 में विद्यालय को हाथकाठी मौजा में दाग सं 533, 538, 532, 829, 534/539, 531, 525, 530 एवं 535/36 में कुल रकबा 18 बीघा, 4 कट्ठा, 17 धुर जमीन दान स्वरूप प्राप्त है. परंतु विद्यालय के पास उक्त जमीन का नक्शा नहीं होने के कारण अबतक सीमांकन नहीं किया जा सका था. हाल ही में उक्त जमीन की अंचलाधिकारी हिरणपुर के निर्देश पर नापी की गयी. इसमें विद्यालय के लिए दान में प्राप्त जमीन में तीन मकान का निर्माण किया गया है. विद्यालय में लगभग 70 लाख रुपये की लागत से चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है