16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने चांचकी में नाली निर्माण का काम कराया बंद

सदर प्रखंड के चांचकी गांव में मुख्य सड़क के किनारे बन रहे नाली को गुरुवार को ग्रामीणों ने बंद करा दिया.

पाकुड़. सदर प्रखंड के चांचकी गांव में मुख्य सड़क के किनारे बन रहे नाली को गुरुवार को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों ने कार्य में अनियमितता बरतने व डीपीआर के अनुरूप काम नहीं करने का आरोप लगाया है. दर्जनों ग्रामीणों ने नाली का काम बंद कराकर कनीय अभियंता को मौके पर बुलाया. इस दौरान कनीय अभियंता सूरज कुमार को कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जानकारी दी. काम सही तरीके से कराने का अनुरोध किया. मौके पर मौजूद ग्रामीण मकबूल शेख, जाफर अली, असिन शेख, एकरामुल शेख, नश्तर शेख, आलमगीर शेख, लालजू शेख, शामू शेख ने कार्य में बरती जा रही अनियमितता से जेइ को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सोलिंग सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. स्टोन डस्ट का इस्तेमाल ढलाई में किया जा रहा है, बालू घटिया क्वालिटी का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में कार्य खराब होगा, जिससे नाली समय से पहले ही खराब हो जायेगा. जानकारी के अनुसार, करीब 2100 फीट लंबी नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी लागत करीब 60 लाख रुपए है. नाली निर्माण संवेदक शहीद इकबाल उर्फ चंचल करा रहे हैं. इस संबंध में जेइ सूरज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के बाद फिलहाल काम बंद करा दिया गया है. गिट्टी और बालू को लेकर विरोध किया जा रहा था. गिट्टी और बालू बदलने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. इसके बाद काम शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें