ग्रामीणों को बिरसा हरित ग्राम योजना के बारे में दी गयी जानकारी
सदर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया.
पाकुड़. सदर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह, बीपीओ अजीत कुमार टुडू, शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गौंड, जेएसएलपीएस प्रखंड प्रबंधक उमेश कुमार, कनीय अभियंता श्याम दत्त शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़े किसानों व ग्रामीणों ने भाग लिया. ग्रामीणों व लाभुकों को बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर जानकारी दी गयी. बीडीओ श्री मुर्मू ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है. ताकि वह अधिक से अधिक आम की बागवानी कर अपनी जीविका का साधन अपना सकें. कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 तक सदर प्रखंड में 312 एकड़ में बागवानी का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सरकार मनरेगा के तहत परिवारों को 100 फलदार पौधे उपलब्ध करायेगी. वहीं सीआइ श्री सिंह ने कहा कि बागवानी कर अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है. आम ही एक ऐसा फल है, जिसकी वेरायटी अनगिनत है. कहा कि झारखंड में कलमी आम में भागलपुरी लंगड़ा और मालदा लंगड़ा का सबसे ज्यादा क्रेज है. किसानों को बागवानी करने के लिए मिट्टी की जांच जरूरी है. मिट्टी की जांच करा कर ही बागवानी करनी चाहिए. वहीं बीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार बिरसा हरित ग्राम योजना के राज्य के किसानों की जिंदगी बदल रही है. किसान आम का बागान लगाकर आज अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने प्रखंड के किसानों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है