पाकुड़ कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आउटरीच अभियान चलाया गया. इस दौरान पाकुड़ के गोकुलपुर हटिया में दूर दराज से आये ग्रामीणों को पेंशन, राशन, वोटर समेत अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह, साइबर ठगी एवं डालसा से मिलने वाली निशुल्क अधिवक्ता सहायता को लेकर जागरूक किया गया. मौके पर पीएलवी मोकमाउल शेख, उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है