मुर्शिदाबाद में मतदान बाद हिंसा, चार मासूम सहित सात लोग घायल

मुर्शिदाबाद जिले में तीसरे चरण का मतदान हिंसा के बीच संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 5:05 PM
an image

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले में तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो जाने के बाद हिंसा की खबरें सामने आ रही है. हिंसा में चार मासूम सहित सात लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को बहरामपुर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार को मतदान के बाद रानीतला थाना क्षेत्र के भगवान गोला के हुसैनाबाद में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और सीपीएम के समर्थकों के बीच विवाद में गोली चलने की सूचना है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस बार कांग्रेस और सीपीएम के गठजोड़ होने के कारण तृणमूल कांग्रेस को कम वोट पड़े हैं. इसी बात को लेकर समर्थकों के तर्क-वितर्क में गोली चली. गोली चालन की घटना में चार मासूम साजिश शेख (06), जसीम शेख (07), इब्राहिम शेख (06), रहीम शेख (05) के अलावा राजीव शेख (30), मोमिन शेख (31) तथा इस्लामपुर में तनुजा बीबी (42) घायल हैं. हिंसा की सूचना मिलने पर परिस्थिति को संभालने के लिए रानीतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. उधर, रघुनाथगंज में भी मारपीट की सूचना है. मतदान बाद हिंसा को लेकर पुलिस ने प्रेस से दूरियां बनाये रखी है. सक्षम पदाधिकारी कुछ बताने से बच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version