पलसा गांव में चला मतदाता जागरुकता अभियान

स्वीप के तहत चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:22 PM
an image

महेशपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षक सरोज पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को पलसा गांव में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. मुखिया, सेविका, सहायिका आदि ने रैली निकालकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया. साथ ही मतदान करने को लेकर नारे लगाते हुए लोगों को पलसा चौक में शपथ भी दिलायी. रैली में वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 अवैध गतिविधि की सूचना देने, मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक होगा आदि के बारे में जानकारी दी. अधिक से अधिक मतदान कर 80 प्रतिशत के लक्ष्य को पूरा करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version