सिलिंडर पर स्टीकर चस्पा कर वोटर को किया जा रहा जागरूक
स्वीप कोषांग की ओर से विधानसभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है.
पाकुड़ नगर. स्वीप कोषांग की ओर से विधानसभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को स्वीप कोषांग की ओर से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से गैस सिलिंडरों पर मतदाता जागरुकता स्टीकर चस्पा करने की शुरुआत की गयी. इसके माध्यम से घर-घर में मतदाता जागरुकता संदेश पहुंच जायेगा. मतदाता अपने मत का उपयोग 20 नवंबर को अवश्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है