रंगोली बना मतदाताओं को किया गया जागरूक
विधानसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पाकुड़िया प्रखंड में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
पाकुड़िया. विधानसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पाकुड़िया प्रखंड में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर के मुख्य द्वार के समीप रंगोली बनायी गयी. रंगोली पाकुड़िया के विभिन्न आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से बनायी गयी. इसमें महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही मतदाता जागरुकता से जुड़े कई डिजाइन बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है