Pakur News: पाकु़ड़ बूथ पर पड़े 1209 वोट, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

बुधवार को रेल कर्मचारियों के संघ की मान्यता सुनिश्चित करने के लिए मतदान का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:50 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेल कर्मचारियों के संघ की मान्यता सुनिश्चित करने के लिए मतदान का आयोजन किया गया. इस प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक जारी रही. दिनभर रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहा और मतदान पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ. रेलवे की जानकारी के अनुसार, हावड़ा डिवीजन में कुल 28 बूथ बनाये गये थे. इनमें से पाकुड़ के बूथ संख्या 28 पर 1,209 रेल कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. पहले यह चुनाव केवल दो संघों के बीच होता था, लेकिन इस बार पांच संघों के बीच प्रतिस्पर्धा हो रही है. यह चुनाव 6 दिसंबर तक चलेगा. ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष, अखिलेश चौबे ने इस चुनाव को भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के अस्तित्व का चुनाव करार दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल दो संगठनों को मान्यता प्राप्त है. वर्ष 2013 में आयोजित पिछले चुनाव में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को 48.60% और पूर्वी रेलवे मेंस कांग्रेस को 35.62% वोट प्राप्त हुए थे. संघ के शाखा सचिव, संजय कुमार ओझा ने बताया कि रेल कर्मचारियों के सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. सुबह से ही मतदान को लेकर कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया. उनकी सक्रिय भागीदारी ने चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाया. ————————————————— रेल कर्मचारियों के संघ की मान्यता के लिए वोटिंग शुरू, छह दिसंबर तक चलेगा चुनाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version