बंगाल में मतदान सात मई को, पाकुड़ में सभी शराब दुकानें सील

बंगाल में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पकुड़ में शराब दुकाने सील

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 5:19 PM
an image

पाकुड़. जिला प्रशासन ने बंगाल में सात मई के मतदान के लिए पाकुड़ में सभी शराब दुकानों को सील कर दिया गया है. चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग ने शराब की दुकानों को सील किया है. जानकारी के अनुसार सात मई को शाम पांच बजे तक दुकानें सील रहेंगी. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सन्नी तिर्की ने बताया कि सात मई को बंगाल में चुनाव होने हैं. झारखंड का पाकुड़ जिला बंगाल की सीमा से सटा है. बंगाल में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दी गयी है. जिले भर में 36 दुकानों को सील किया गया है. इन दो दिनों में लगभग 33 लाख रुपए की बिक्री प्रभावित होने की उम्मीद है. वहीं मुफ्फसिल थाने की पुलिस के अनुसार बंगाल से सटे चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आने जाने वाले छोटी बड़े वाहनों की तलाशी ली जा रही है. मालपहाड़ी ओपी पुलिस की ओर से भी चेकपोस्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वाहनों की तलाशी ली जा रही है. बता दें कि सात मई को बांग्लादेश से सटे मध्य पश्चिम बंगाल के चार निर्वाचन क्षेत्र यथा मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में मतदान होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version