16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे हुई बारिश से घराें में घुसा पानी, सड़कें जलमग्न

पाकुड़ शहर में हुई मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. लगभग दो घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही. बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस आया. वहीं सड़कें जलमग्न हो गयी.

पाकुड़. शहर में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. शनिवार की दोपहर जोरदार मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई. लगभग दो घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही. बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस आया. वहीं सड़कें जलमग्न हो गयी. पानी घुसने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी के अभाव में निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. ऐसी स्थिति में लोगों के घरों में घुसे पानी को निकलने के लिए अच्छी-खासी मशक्कत भी करनी पड़ी. वहीं सड़क पर भरे पानी में से चालकों को वाहन निकालना तक मुश्किल हो गया. सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरों को होने की आशंका जतायी जा रही है. बारिश में दैनिक मजदूर अपना ठेला-खोमचा नहीं निकाल पाए. उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं निचले इलाके में लोगों के घरों में घुस रहे पानी को लेकर बताया कि हीरानंदपुर पंचायत के तलवाडंगा में पानी निकासी को लेकर मुखिया द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. कहीं नाला बनाया गया है तो कहीं नाले का निर्माण नहीं हुआ है. कहीं आधे-अधूरे नाला को बनाकर छोड़ दिया गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यदि ऐसी स्थिति रही तो आने वाले समय में भी लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं हीरानंदनपुर पंचायत के मुखिया निपू सरदार का कहना है कि हिरानंदनपुर पंचायत के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बहुत जल्द नाली का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा जहां पर अभी तक नाला नहीं बनाया गया है, वहां नाला बनाने का काम किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें