सड़क पर बहता पानी लोगों के लिए बनी परेशानी
पाकुड़िया बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक जानेवाली बायपास मुख्य सड़क पर हमेशा जल जमाव रहने से लोग परेशान हैं.
पाकुड़िया. पाकुड़िया बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक जानेवाली बायपास मुख्य सड़क पर हमेशा जल जमाव रहने से लोग परेशान हैं. सड़कों पर बहता नाली का गंदा पानी स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता है. सड़कों पर गंदा पानी बहने से सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तमाम संक्रमित बीमारियां के पांव पसारने का भी डर सताने लगा है. सड़क में जल जमाव रहने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक आने जाने में काफी परेशानी होती है. रोजाना कई श्रद्धालु इसी रास्ते से नमाज अदा करने मस्जिद, पूजा करने शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं मां काली की मंदिर पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त परेशानी को लेकर कई बार शिकायतें भी की गयी. पर इस पर किसी ने पहल नहीं की, जबकि इसी सड़क से जिम्मेदार प्रशासनिक पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यालय व आवास पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी अनदेखी के कारण आम लोगों को समस्याएं हो रही है. इसी सड़क से सैकड़ों स्कूली बच्चे भी राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय, हरिशचंद्र मध्य विद्यालय रोजाना पढ़ने आते-जाते हैं. ग्रामीण चंदन भगत, अली अहमद, शिशु महतो, मकबूल हुसैन, बप्पी भंडारी ने बताया कि इसका निराकरण होना अति आवश्यक है, ताकि ग्रामीणों को गंदे नाले का पानी से परेशानी नहीं हो. बहरहाल लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है