पाकुड़िया. पाकुड़िया बाजार स्थित डाकबंगला मोड़ से कन्या उच्च विद्यालय जानेवाले रास्ते में बिलाल अंसारी के घर के पास जलापूर्ति योजना का पाइप फटने के कारण पानी मुख्य सड़क को कीचड़मय बना रहा है. इससे ग्रामीणों एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने फटे पाइप को अविलंब ठीक कराने की मांग की है. ग्रामीणों कहना है कि पाइप फटा रहने के कारण जहां सड़क पर पानी बह रहा है, वहीं पानी भी बर्बाद हो रहा है. ग्रामीण कमाल अंसारी, जलील अंसारी, बबलू कुमार, बिलाल अंसारी आदि ने इसे जनहित में अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है. विभाग के जेइ चंदन सिंह ने बताया कि संवेदक को इसकी जानकारी देकर उसे यथाशीघ्र ठीक करवाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है