आजाद मुहल्ले में 20 दिनों से पानी का सप्लाई बंद, लोग परेशान

वार्ड-14 स्थित आजाद मुहल्ले में बीते 20 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 4:59 PM

पाकुड़ नगर. शहर के वार्ड-14 स्थित आजाद मुहल्ले में बीते 20 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की कमी से घरों में रोजमर्रा के कार्यों में रुकावटें आ रही हैं. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. वार्डवासियों ने नगर परिषद को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि तत्काल पानी सप्लाई बहाल की जाय. ज्ञापन में बताया गया है कि मदरसा के पास से बारिंग का पानी सप्लाई के माध्यम से आता था, परंतु पिछले 20 दिनों से सप्लाई बंद कर दिया गया है. मुहल्लेवासियों ने कहा कि आगामी माह पवित्र रमजान का महीना भी है. इसे देखते हुए जल्द से जल्द सप्लाई का पानी चालू कराया जाय. नगर प्रशासक अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि पानी सप्लाई के लिए लगे चाभी खराब हो गया है. चाभी जल्द ही लगा दिया जायेगा. चाभी लगते ही पानी का सप्लाई चालू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version