250 किलोलीटर क्षमता वाले टंकी से 12 गांवों में होगी जलापूर्ति
अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को बरमसिया पहाड़ में जल जीवन मिशन के तहत बनने वाले पानी टंकी का स्थलीय निरीक्षण किया.
हिरणपुर. अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को बरमसिया पहाड़ में जल जीवन मिशन के तहत बनने वाले पानी टंकी का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, एलएनटी कंपनी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर अभिजीत चटर्जी आदि मौजूद रहे. कंपनी के कर्मी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर-घर, जल योजना के तहत बरमसिया मौजा में दाग संख्या 31 में पानी टंकी का निर्माण होना है, जिसकी क्षमता 250 किलोलीटर है. इस टंकी से बरमसिया, बिरग्राम, चकलखनपुर, चौकीढाप, केंदुआ, भंडारो समेत 12 गांव में पाइपलाइन के माध्यम से जल की आपूर्ति की जायेगी. स्थल निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताई. ग्रामीणों का कहना था कि टंकी निर्माण को लेकर ग्रामीणों से किसी प्रकार की बातचीत नहीं की गयी है. सीओ ने बताया कि टंकी निर्माण स्थल का चयन किया जा चुका है. टंकी निर्माण से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर वार्ता की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है