पाकुड़िया. पाकुड़िया बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में बुधवार की संध्या चार बजे से लगातार दो घंटे तक हुई तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया. वहीं पानी निकासी के अभाव में निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया. लोगों को घरों में घुसे पानी निकालने में अच्छी खासी मशक्कत करना पड़ी. बुधवार की सुबह से तेज धूप निकली थी और उमस गर्मी से दिन भर लोग बेहाल बने रहे. दोपहर तीन बजे घटाएं छा गयीं और तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश इतनी तेज थी कि एक घंटे में ही गांव की सड़कों एवं नालों में पानी जमा हाे गया. घरों में पानी घुस जाने से लोग उसे निकालते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है