पाकुड़िया में चली पछुआ हवा, ठंड बढ़ने से लोग परेशान

मौसम के बदले मिजाज का असर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में दिखा. अचानक तापमान में काफी गिरावट आ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:15 PM

पाकुड़िया. मौसम के बदले मिजाज का असर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में दिखा. अचानक तापमान में काफी गिरावट आ गयी है. सोमवार की सुबह से कोहरा और आसमान में बादल छाये रहे. बादल छाये रहने और पछुआ हवा चलने के कारण ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है. राहगीरों को भी कुहासे की मार झेलनी पड़ी. कुहासे के कारण सड़कों पर वाहनों का परिचालन कम व धीमी रफ्तार से होता दिखा. आवश्यक कार्य को लेकर अपने-अपने घरों से निकलने वाले लोग भी शरीर को गर्म कपड़ों से ढंक कर ही सड़क पर आवागमन करते दिखे. वहीं प्रखंड क्षेत्र में बूंदाबांदी भी हुई. किसान श्यामसुंदर भगत, लक्ष्मण राय, जुनास मुर्मू , देवीधन हेंब्रम आदि ने बताया कि धान की फसल काटकर खेतों में रखा हुआ है. इस बारिश की वजह से खेतों में धान की फसल अगर खराब हो गयी तो ऋण चुकाना काफी मुश्किल हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version