पिता का साया उठने के बाद बच्ची ने छोड़ी पढ़ाई, तो विधायक आये आगे
सिर से पिता का साया उठने के बाद जब एक बच्ची के परिवार वालों ने उसकी पढ़ाई बंद करा दी, तो विधायक उसकी पढ़ाई के लिए आगे आये.
फरक्का. सिर से पिता का साया उठने के बाद जब एक बच्ची के परिवार वालों ने उसकी पढ़ाई बंद करा दी, तो विधायक उसकी पढ़ाई के लिए आगे आये. दरअसल मामला सागरदिग्घी का है, जहां मानसिंहपुर गांव के मानसिंह माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली मेधावी छात्रा सरमिन खातून के पिता अलीमुद्दीन शेख का आकस्मिक निधन हो गया. इसके बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने उसकी पढ़ाई बंद करा दी, जब इसकी सूचना सागरदिग्घी विधायक बैरोन बिश्वास को मिली, तो उन्होंने एक निजी विद्यालय में बच्ची का नामांकन कराकर उसकी पढ़ाई-लिखाई का सारा दायित्व संभाल लिया. विधायक की यह नेकदिली लोगों में चर्चा का विषय है. सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है