पत्नी ने पति के खिलाफ की मारपीट की शिकायत
महेशपुर थाना क्षेत्र के रोलाग्राम गांव में पति की ओर से पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.
महेशपुर. महेशपुर थाना क्षेत्र के रोलाग्राम गांव में पति की ओर से पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़िता हफीजा खातून ने थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपने मायके में थी. रात करीब 10 बजे मेरे पति के साथ कुल आठ लोग मेरे घर आये और मुझे जान से मारने का प्रयास किया. इस दौरान मुझे बचाने आये लोगों के साथ भी मारपीट की गयी, जिसमें एक व्यक्ति का हाथ भी टूट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है