भरण-पोषण के लिए खर्चा मांगने गयी पत्नी की हत्या, पति फरार, पुलिस जांच में जुटी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना रविवार (21 जून, 2020) की देर शाम करीब 7:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. घटना के बाद से पति राजू शेख फरार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2020 10:25 PM

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना रविवार (21 जून, 2020) की देर शाम करीब 7:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. घटना के बाद से पति राजू शेख फरार है.

ग्रामीण सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. घटना के बाद से ही पति राजू शेख फरार हो गया है. पुलिस का भी कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. जानकारी के अनुसार, राजू शेख ने दो शादी की थी. दूसरी शादी के बाद से ही परिवार में विवाद चल रहा था.

Also Read: अवैध कोयला कारोबार मामला : एसआईटी की टीम ने 2 और कोयला कारोबारियों को हिरासत में लिया

ग्रामीण सूत्र से पता चला कि पहली पत्नी को राजू शेख भरण- पोषण के लिए किसी तरह का खर्चा नहीं दे रहा था. वह ज्यादातर दूसरी पत्नी के साथ रहा करता था. इसी बात को लेकर पहली पत्नी से अक्सर उसका झगड़ा- झंझट होता था. रविवार (21 जून, 2020) को पहली पत्नी पति राजू शेख से खर्चा मांगने गयी थी. इसी बात पर पति आग बबूला हो गया. फिर उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.

बताया जाता है कि उसी दौरान उसकी मौत हो गयी थी. पत्नी की मौत से घबराकर पति राजू शेख ने इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया, लेकिन बात गांव में फैल गयी. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

मुफस्सिल थाना के पुलिस दल- बल के साथ मौके पर पहुंची. महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. एएसआई सोहराब खान ने बताया कि घटना के बाद से ही पति राजू शेख फरार है. मामले की जांच की जा रही है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version