ट्रेन की चपेट में आने से मृत महिला की नहीं हो सकी पहचान
72 घंटे तक नियमानुसार शव को रखा जायेगा.
पाकुड़. सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में लावारिस लाश का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया. नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि किसी अजनबी ने इलाज करने को लेकर सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में एक युवक को शनिवार दे रात भर्ती करवाया था. इलाज के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी थी. मौत के बाद जब डॉक्टरों ने परिजनों की खोजबीन की तो कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से सूचित किया गया. पुलिस ने आसपास मे छानबीन की लेकिन पता नहीं चल पाया. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता ली जा रही है. नियमानुसार 72 घंटे तक शव को रखा जायेगा. आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं रेल की चपेट में आए महिला की मौत मामले में दूसरे दिन भी रेल पुलिस के हाथ खाली रहे. महिला की पहचान नहीं हो पाई. मामले को लेकर जीआरपी के एसआइ हरिश्चंद्र लोहार ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है. 72 घंटे तक नियमानुसार शव को रखा जायेगा. बता दे कि शनिवार देर रात ही ट्रेन ती चपेट में आने से प्लेटफॉर्म नंबर एक के पोल संख्या 151/1 व150/41 के बीच एक महिला की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है