महिलाओं ने मां विपदतारिणी की पूजा कर की समृद्धि की कामना
सिंहवाहिनी दुर्गा मंदिर में मंगलवार को जीवन में आने वाली विपत्तियों से मुक्ति के लिए मां विपदतारिणी की पूजा बड़े ही आस्था और श्रद्धा के साथ की गयी.
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी दुर्गा मंदिर में मंगलवार को जीवन में आने वाली विपत्तियों से मुक्ति के लिए मां विपदतारिणी की पूजा बड़े ही आस्था और श्रद्धा के साथ की गयी. बंगाली समाज के सैकड़ों महिलाओं ने मां की पूजा अर्चना की. इस दौरान व्रतियों ने माता से अपने परिवार-समाज में आने वाली विपत्तियों से मुक्ति के लिए कामना की. महिलाओं ने उपवास रखकर मां विपदतारिणी को 13 प्रकार के फल, फूल, मिष्ठान आदि का भोग लगाकर मां विपदतारिणी की पूजा की. सिंहवाहिनी मंदिर में पुरोहित प्रह्लाद पांडा, सोमनाथ पांडा, विष्णु पांडा, कृष्ण पांडा ने पूजा-अर्चना करायी. बंगाली समुदाय की महिलाएं विशेष रूप से मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना करती हैं. मान्यता है कि मां विपदतारिणी की भक्ति भाव से पूजा करने से परिवार में आने वाली विपत्ति स्वत: समाप्त हो जाती है. महिलाओं ने उपवास में रहकर माता को पुष्पांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है