पाकुड़. भाजपा का झंडा खोल कर थाना परिसर में फेंक दिए जाने पर बुधवार को भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता नगर थाने पहुंचे. नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद से उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल चौक पर लगाए गए झंडे को उतार कर फेंक देने का आरोप लगाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर अटल चौक के चारों तरफ भाजपा पार्टी का झंडा लगाया गया था, लेकिन झंडे को खोलकर थाना परिसर में ही कूड़े की तरह फेंक दिया गया. थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर झंडा को खोला गया है. हमारे लिए सभी पार्टियां बराबर है. ऐसा अनजाने में हुआ है. पुलिस प्रशासन को लगा कि कार्यक्रम संपन्न हो गया है और थाने की चहादिवारी पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं होना चाहिए था. इस वजह से झंडा को खोलकर रखा गया था. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, हिसाबी राय, अनुग्रहित प्रसाद, संपा साहा, बेनी प्रसाद गुप्ता, अनिकेत गोस्वामी, सुनील कुमार, विवेकानंद तिवारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है