दिल्ली विस चुनाव में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर महेशपुर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
महेशपुर. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर महेशपुर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. महेशपुर हटियापाड़ा में भाजपा नेता नरसिंह सोरेन के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. चुनाव परिणामों के रुझान में भाजपा प्रत्याशियों की बढ़त के साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया. भाजपा नेता नरसिंह सोरेन व संदीप भगत ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 27 वर्षों के बाद दिल्ली में भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है. मौके पर नरसिंह सोरेन, संदीप भगत, संतोष साहा, श्यामचांद भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है