पाकुड़ नगर. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर पुलिस केंद्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार शामिल हुए. इस अवसर पर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव बेहतर तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसपी ने कहा कि टीम भावना से कार्य करने पर ही कोई भी कार्य बेहतर तरीके से संपन्न होता है. कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी पुलिसकर्मी ने टीम भावना के साथ कार्य किया है. इसका परिणाम है कि जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आयी. लोगों ने भयमुक्त होकर चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में शामिल सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी को उनके टीम लीडर के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा है. मंच संचालन प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने किया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, एसडीपीओ दयानंद आजाद, एसआई सुकदेव कुमार, संजीव कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है