लिंग भेद पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

शहर स्थित डायट भवन में कार्यशाला का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:28 PM

पाकुड़. शहर स्थित डायट भवन में बुधवार को लैंगिक संवेदनशीलता पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को लिंग भेद के बारे में जानकारी दी गयी. उन्हें विद्यालयों में लिंग भेद पर बच्चों के समझ को बढ़ाने को लेकर गंभीरता दिखाने की बात कही गयी. आरइओ महेशपुर सह डायट प्राचार्य जूही रानी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों का चयन विशेष रूप से बालिकाओं में लैंगिक संवेदनशीलता पर समझ बढ़ाना था. कार्यशाला में वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सामाजिक रूप से लैंगिक पहलू को लेकर छात्रों में मनोभावों को बेझिझक रूप से साझा कराया गया. शिक्षकों को बताया गया कि शिक्षण के दौरान बच्चों के भावनात्मक मनोदशा के अनुरूप परिवर्तन लाते हुए इस विषय पर केंद्रित किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version