कलश यात्रा के साथ श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ कल से
कलश यात्रा के साथ श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ कल से
प्रतिनिधि, पाकुड़ शहर के कुर्थीपाड़ा में आगामी मंगलवार से श्री श्री 1008 महा रूद्र यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है. यज्ञ के लिए श्रद्धालुओं की परिक्रमा हेतु मंडप बनाया गया है, जिसे रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है. आसपास का माहौल पहले से ही सुहावना लग रहा है. यज्ञ सेवा समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें वॉलिंटियर्स की नियुक्ति भी शामिल है. समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण पहले ही किया जा चुका है. मंडप का काम लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि मूर्तियों का निर्माण भी पूरा हो गया है. 4 फरवरी, मंगलवार को सुबह कलश यात्रा निकलेगी, और शहरवासियों से अपील की गयी है कि वे अधिक संख्या में भाग लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है