”अकेले नहीं हैं आप” अभियान को लेकर किया लोगों को जागरूक

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर डालसा की ओर से 'अकेले नहीं हैं आप' अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 5:47 PM

पाकुड़ कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बुधवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर ”अकेले नहीं हैं आप” अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान पाकुड़ प्रखंड सभागार में लोगों को कई विधिक जानकारी दी गयी. लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दीन शेख ने वरिष्ठ नागरिक के हित में कानूनी एक्ट से संबंधित जानकारी दी. साथ ही कहा कि आज की आधुनिक जीवनशैली में, जहां युवा वर्ग अपने कामकाज में व्यस्त रहता है, वहीं बुजुर्गों की देखभाल और उनके साथ समय बिताना एक चुनौती बन गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि हमारे बुजुर्ग, हमारे समाज की जड़ों की तरह होते हैं, जिनसे हमारा अस्तित्व जुड़ा होता है. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा. मौके पर पीएलवी उत्पल मंडल, याकूब अली, नीरज राउत समेत अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version