यूथ क्लब ने सोहराय मिलन समारोह का किया आयोजन

यज्ञ मैदान पाकुड़िया में मंगलवार को यूथ क्लब की ओर से दिशोम सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:58 PM
an image

पाकुड़िया. यज्ञ मैदान पाकुड़िया में मंगलवार को यूथ क्लब की ओर से दिशोम सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. क्लब के सचिव रविन्द्र मरांडी, शिवचरण मुर्मू, कीनू सोरेन, दाऊद हेंब्रम, कॉर्नेलियस हेंब्रम आदि ने बताया कि यह त्योहार भाई बहन के बीच अपार स्नेह, पशुधन एवं नये फसल उपज की खुशी में मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में आज सोहराय गॉट टंडी यज्ञ मैदान में सभी उपस्थित होकर व नृत्य संगीत कर सोहराय का शुभारंभ किया. इस अवसर पर झामुमो नेत्री पिंकी उपासना मरांडी, पुलिस अवर निरीक्षक बुधूराम हेंब्रम, परगना विक्रम टुडू त्योहार में शामिल हो कर उत्साह बढ़ाया. मौके पर इग्नेशियस मुर्मू, विश्वनाथ हांसदा, अरविंद कुमार हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version