मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. घटना में पश्चिम बंगाल मालदा जिला अंतर्गत इंग्लिश बाजार थाना के नूतन नघरिया के रहने वाले हसीरुल शेख की मौत हुई है.
पाकुड़. मालगाड़ी की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह की है. पश्चिम बंगाल मालदा जिला अंतर्गत इंग्लिश बाजार थाना के नूतन नघरिया के रहने वाले हसीरुल शेख की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मामले को लेकर मृतक के भाई पिंटू शेख ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से उसके भाई हसीरुल शेख की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वे पुरुलिया से सुबह पाकुड़ स्टेशन पहुंचे थे और यहां से दूसरी ट्रेन पकड़कर मालदा जाने के लिए प्लेटफाॅर्म पर इंतजार कर रहे थे. भाई प्लेटफाॅर्म पर बैठा हुआ था. अचानक एक मालगाड़ी ट्रैक पर आ रही थी. वह भागने लगा और मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, मामले को लेकर जीआरपी के एएसआई जयराम भगत ने बताया कि युवक के भाई के अनुसार भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. प्लेटफाॅर्म नंबर-1 से भागने के क्रम में मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. युवक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया गया है. रेलवे एक्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है