आग से झुलसी महिला के इलाज के लिए बढ़े युवाओं के हाथ
पूजा करने के दौरान झुलसी महिला के इलाज के लिए हिरणपुर के युवा आगे आये हैं. परिजनों द्वारा महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.
हिरणपुर. पूजा करने के दौरान झुलसी महिला के इलाज के लिए हिरणपुर के युवा आगे आये हैं. जानकारी के अनुसार हिरणपुर बाजार के एलजी टोला में रवींद्र साहा की पत्नी पूजा करने के दौरान दीये की आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गयी थी. परिजनों द्वारा आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल के उमरपुर स्थित बासुमती अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. महिला के पति रवींद्र साहा ठेला चालक हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. निजी अस्पताल में चल रहे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. स्थानीय युवक चंदन भगत के नेतृत्व में विकास दास, बापीन दत्ता ने चंदा मांगने का कार्य शुरू कर दिया है. युवाओं की पहल पर लोग अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान भी कर रहे हैं. इधर, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगायी है. मालूम हो कि प्रतिदिन अस्पताल का खर्च 20 से 25 हजार रुपये बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है