पाकुड़ नगर. सूचना भवन सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमनी हेंब्रम की अध्यक्षता में जिप सदस्यों की बैठक हुई. पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गयी. सभी प्रखंडों के जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से सदन को अवगत कराया. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों के घरों तक पहुंचाने को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गयी. जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें. ताकि लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया किया जा सके. बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, निदेशक आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है