सिपाही बहाली में 10 किमी की दौड़ कहीं से उचित नहीं

वृद्धखैरा जाकर मृत अभ्यर्थी के परिजन से मिले सांसद, कहा

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:44 PM

पांडू. पलामू सांसद वीडी राम गुरुवार को वृद्धखैरा के मृतक दीपक पासवान के परिजन से मिले. उन्हें ढांढस बंधाया. कहा कि दीपक होनहार लड़का था. उसकी मौत से परिवार का सपना बिखर गया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ है. सांसद ने परिजनों को आर्थिक मदद भी की. इसके पूर्व भाजपा संगठन की ओर से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये दिया गया था. सांसद ने झारखंड सरकार से मृतक के परिवार को एक करोड़ मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पलामू के जिन दो युवकों की मौत बहाली के दौरान हुई है, उनके परिजनों को आवास दिलाया जायेगा. सांसद ने कहा कि इतनी गर्मी में बहाली कराना समझ से परे है. उन्होंने यह भी कहा कि सिपाही की बहाली के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ कराना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल बीत गये. जब सरकार अंतिम सांस ले रही है, तब उसे बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की याद आयी है. सरकार नौकरी देने के नाम पर युवाओं को मौत के मुंह में धकेल रही है. दौड़ अनुकूल मौसम में कराना चाहिए था. सरकार केवल चुनावी लाभ लेने के लिए युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है. मौके पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version