16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 यात्री बेटिकट पकड़ाये, 2700 रुपये जुर्माना वसूला

जपला स्टेशन पर यात्री ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान

हुसैनाबाद. बीडी रेलखंड के जपला स्टेशन पर कई यात्री ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सीटीआइ दीपक कुमार के नेतृत्व में रेलवे एक्ट के उल्लंघन में 10 लोगों को पकड़ा गया. इनसे कुल 2700 रुपये जुर्माना वसूला गया. चेकिंग डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह शटल पैसेंजर, डीजीआर पैसेंजर, बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर समेत कई अन्य ट्रेनों में की गयी. महिला व दिव्यांग डिब्बे में अनधिकृत रूप से सफर कर रहे लोगोें से भी जुर्माना वसूला गया. अभियान में बुकिंग पर्यवेक्षक राजीव रंजन सिन्हा, सीबीएस राजीव रंजन सिंह, सीएस प्रशांत कुमार, टीटीइ आशीष कुमार, रविंद्र कुमार, आरपीएफ उप निरीक्षक कार्तिक बिंझा, जयप्रकाश प्रसाद, जेपी यादव समेत जवान शामिल थे.

दो पशु तस्कर गिरफ्तार : नावा बाजार.

पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें भोला प्रसाद चनिया गांव का, जबकि कामेश्वर चौधरी गढ़वा के फरठिया का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से 10 पशुअों को जब्त किया है.

मारपीट मामले में नामजद आरोपी गिरफ्तार : छतरपुर.

थाना क्षेत्र के बभंडी गांव में जमीन विवाद में मारपीट मामले के नामजद आरोपी अशोक प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने दी है. उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को जमीन विवाद में दो सगे भाई बैजू प्रजापति और शंकर प्रजापति के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें अशोक को नामजद आरोपी बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें