मेदिनीनगर. पलामू जिले के 51 पैक्स में 100-100 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण होगा. यह गोदाम इंटीग्रेटेड को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बनाये जायेंगे. एक गोदाम के निर्माण में 30 लाख से अधिक की लागत आयेगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 51 पैक्स के तहत बनाये जानेवाले गोदाम के लिए भूमि चिह्नित कर ली गयी है. इस संबंध में इंटीग्रेटेड को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम को रिपोर्ट भेज दी गयी है. भूमि से संबंधित खाता, प्लॉट व रकबा भी चिह्नित कर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जिले में कई ऐसे पैक्स हैं, जहां गोदाम की व्यवस्था नहीं है. इससे किसानों को खाद, बीज व अन्य सामान रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गोदाम बन जाने के बाद किसान अब संबंधित पैक्स के गोदाम में अपनी उपज का सामान रख सकते हैं. धान के मौसम में किसान पैक्स को धान बेचते हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को सरकारी स्तर से हर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. ताकि उन्हें अनाज को रखने में किसी तरह की परेशानी न हो. गोदाम बन जाने के बाद किसान धान को पैक्स के गोदाम में सुरक्षित रख सकते हैं. प्रत्येक पैक्स को कंप्यूटर भी दिया जा रहा है. जिसमें सारे सामान का हिसाब भी रखा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इन गोदामों के निर्माण पर करीब 15 करोड़ की लागत आयेगी.
16 प्रखंड के 51 पैक्स में बनेगा गोदाम :
पलामू जिले में कुल 285 पैक्स हैं. जिसमें इंटीग्रेटेड को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत छतरपुर प्रखंड के तीन पैक्स, पांकी प्रखंड के पांच, मोहम्मदगंज प्रखंड के चार, विश्रामपुर प्रखंड के पांच, सतबरवा प्रखंड के तीन, चैनपुर प्रखंड के सात, तरहसी प्रखंड के तीन, सदर प्रखंड के दो, लेस्लीगंज प्रखंड के तीन, पांडू प्रखंड के चार, हैदरनगर प्रखंड के एक, हरिहरगंज के तीन, पाटन प्रखंड के तीन, नौडीहा बाजार के एक, रामगढ़ के दो, उंटारी रोड प्रखंड के एक व पड़वा प्रखंड के एक पैक्स में गोदाम बनाए जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है