12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम कुसुम योजना के 100 लाभुकों को मिलेगा सोलर पंप

पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट वितरण व इंस्टॉलेशन के लिए डीसी शशि रंजन ने लाभुकों के चयन समिति की बैठक की.

मेदिनीनगर. पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट वितरण व इंस्टॉलेशन के लिए डीसी शशि रंजन ने लाभुकों के चयन समिति की बैठक की. जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा 100 योग्य लाभुकों की सूची को अनुमोदित करते हुए ज्रेडा के निदेशक को भेजने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2024 तक ज्रेडा निदेशक द्वारा प्राप्त कुल 171 ऑनलाइन आवेदनों में से जिला स्तर पर 119 ऑनलाइन आवेदन को सही पाया गया. इसके बाद जांच के लिए सभी 119 आवेदन को ब्लॉक भेजा गया. अंतिम रूप से 100 योग्य किसानों व लाभुकों के आवेदन को बैठक में अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू, कृषि पदाधिकारी, विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई प्रमंडल के अधिकारी मौजूद थे.

क्या है पीएम कुसुम योजना

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत छोटे किसान जिनके पास ढाई एकड़ से अधिक जमीन हो. उन्हें सोलर पंप लगाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के तहत वैसे किसानों का चयन किया जाता है. जिनके खेत में ग्रिड कनेक्टिविटी की सुविधा न हो. चयन के बाद सभी किसानों को सिंचाई कार्य के लिए दो एचपी, तीन एचपी, पांच एचपी सोलर पंप के लिए पांच, सात व 10 हजार रुपये की राशि देनी होती है. बाकी शेष राशि अनुदान स्वरूप सरकार द्वारा वहन किया जाता है. किसी भी किसान द्वारा इस योजना का लाभ के लिए पीएम कुसुम डांट झारखंड डांट गोव डांट इन पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें