हाइवा ने दो परीक्षार्थी को मारा धक्का, एक रेफर
हैदरनगर : हैदरनगर,पलामू -जपला मुख्य पथ पर बिंदूबिगहा गांव के समीप पुल पर हाइवा ने मोटरसाइकिल से जपला परीक्षा देने जा रहे दो परीक्षार्थी को धक्का मार कर घायल कर दिया और चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. दोनों घायलों को तत्काल हैदरनगर अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विलकिस प्रवीण, लैब टेक्नीशियन अरुण कुमार […]
हैदरनगर : हैदरनगर,पलामू -जपला मुख्य पथ पर बिंदूबिगहा गांव के समीप पुल पर हाइवा ने मोटरसाइकिल से जपला परीक्षा देने जा रहे दो परीक्षार्थी को धक्का मार कर घायल कर दिया और चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. दोनों घायलों को तत्काल हैदरनगर अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विलकिस प्रवीण, लैब टेक्नीशियन अरुण कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार करने के बाद एक परीक्षार्थी को मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
लैब टेक्नीशियन अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घायलों में नबीनगर थाना के हरिदासपुर गांव निवासी राजू पासवान और शिवपुर गांव निवासी ब्रजेश पासवानकी पत्नी बेली देवी शामिल हैं.
वे हैदरनगर थाना के खरगाड़ा गांव स्थितससुराल में रहकर एके सिंह कॉलेज जपला में स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा देने आये थे. रविवार की सुबह सात बजे बाइक से दोनों जपला परीक्षा देने जा ही रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में उक्त घटना घटी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों सहित इनके परिजनों से बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.