ऊंटारीरोड में साक्षरता कार्यक्रम
पांडू : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत के बढ़ते कदम को लेकर उंटारीरोड मवि सिड़हा में बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक बलवंत सिंह पटेल व संचालन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मो सुलेमान अंसारी ने किया. बैठक में लहर बंजारी पंचायत में खुले से मुक्त करने का सभी एकजुटता के साथ संकल्प लिया. इस […]
पांडू : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत के बढ़ते कदम को लेकर उंटारीरोड मवि सिड़हा में बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक बलवंत सिंह पटेल व संचालन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मो सुलेमान अंसारी ने किया. बैठक में लहर बंजारी पंचायत में खुले से मुक्त करने का सभी एकजुटता के साथ संकल्प लिया. इस अवसर पर बलवंत सिंह पटेल ने कहा कि हम सभी के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है.
स्वच्छ रहने से लोग कम बीमार पड़ते हैं. उपस्थित लोगों से कहा कि खाने से पूर्व व शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोयें.आसपास के टोले मुहल्ले में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुरे प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर सत्यनारायण राम, महेश्वरी देवी, भैरव यादव, राकेश राम, रीता देवी, शांति देवी, रूबी देवी, अरविंद मेहता, सुदामा यादव सहित कई निगरानी दल के सदस्य उपस्थित थे.