आइएमए की हड़ताल से मरीजों को हुई परेशानी
हैदरनगर : आइएमए की हड़ताल की वजह से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल और हैदरनगर पीएचसी समेत सभी सरकारी अस्पतालों में दिखा असर. ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रही. अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानी उठाना पड़ा. इस बीच अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने हैदरनगर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई […]
हैदरनगर : आइएमए की हड़ताल की वजह से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल और हैदरनगर पीएचसी समेत सभी सरकारी अस्पतालों में दिखा असर. ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रही.
अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानी उठाना पड़ा. इस बीच अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने हैदरनगर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई का भी जायजा लिया. डॉ अनिल ने सफाई कर्मियों को खुद सफाई के तरीके बताये. उन्होंने कहा कि अस्पताल को सभी सुविधाएं मुहैया करायी गयी है.
उसका सही इस्तेमाल करने कि जिम्मेवारी यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों की है. उन्होंने कर्मचारियों को कई दिशा -निर्देश भी दिये. उनके साथ डॉ नजीर आलम ,अनुमंडलीय अस्पताल के लेखा प्रबंधक मृगेंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे .