मिशन इंद्रधनुष का तीसरा राउंड आज से
मेदिनीनगर : मिशन इंद्रधनुष का तीसरा राउंड सात जून से शुरू होगा. 0 से दो वर्ष तक के बच्चे जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है. वैसे बच्चों को इस अभियान के तहत टीका देना है. दो राउंड समाप्त हो चुका है. तीसरा चरण बुधवार से शुरू हो रहा है. पलामू में जो लक्ष्य निर्धारित किया […]
मेदिनीनगर : मिशन इंद्रधनुष का तीसरा राउंड सात जून से शुरू होगा. 0 से दो वर्ष तक के बच्चे जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है. वैसे बच्चों को इस अभियान के तहत टीका देना है. दो राउंड समाप्त हो चुका है.
तीसरा चरण बुधवार से शुरू हो रहा है. पलामू में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसके मुताबिक 0 से दो वर्ष तक के 3521 बच्चे ऐसे चिह्नित किये गये हैं, जिनका टीकारण हो पाया है. ऐसे बच्चे अक्सर वैसे स्थान पर पाये जाते हैं, जिनके मां बाप या तो ईंट भट्टे में काम करते हैं या फिर किसी काम में लगे रहते हैं. जागरूकता का भी अभाव ऐसे बच्चों के अभिभावकों में पाया गया है, इसलिए वैसे बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है.
पलामू में यह अभियान सफल हो, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. मंगलवार को पलामू के सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष का लाभ बच्चों को मिले, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लोगों को यह बताया जा रहा है कि टीकाकरण के फायदे क्या है
.
मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. एमपी सिंह, डॉ अवधेश कुमार सिंह, यूनिसेफ के क्षेत्रीय परामर्शक मनीष प्रियदर्शी, डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, राज्य परामर्शी उज्जवल कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.