profilePicture

कैडेटों को अनुशासन में रहना चाहिए

मेदिनीनगर : पांकी रोड श्रीराम पथ स्थित एनसीसी कार्यालर्यालय में ग्रुप मुख्यालय रांची के ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद ने 44 झारखंड बटालियन एनसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया. 44 झारखंड बटालियन के प्रशासी पदाधिकारी लेफट कर्नल एमके सिंह के ग्रुप कमांडर के नेतृत्व में कैडेटों ने गार्ड ऑॅफ ऑनर दिया. ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:02 AM
मेदिनीनगर : पांकी रोड श्रीराम पथ स्थित एनसीसी कार्यालर्यालय में ग्रुप मुख्यालय रांची के ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद ने 44 झारखंड बटालियन एनसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया. 44 झारखंड बटालियन के प्रशासी पदाधिकारी लेफट कर्नल एमके सिंह के ग्रुप कमांडर के नेतृत्व में कैडेटों ने गार्ड ऑॅफ ऑनर दिया. ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर एनसीसी कैडेटोंं को कहा कि अनुशासन में रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय व विद्यालयों में दी रही प्रशिक्षण को बेहतर करने का प्रयास करें.
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2018 गणतंत्र दिवस नयी दिल्ली में भाग लेने वाले कैडेट वीरभ्रद आर्य व एनसीसी के सभी विद्यालय को दो-दो बेस्ट कैडेटों से मिले. उन्होंने कैडेटों को आगे भविष्य में भी बेहतर करने की सलाह दी. मौके पर कर्नल विरेंद्र सामंत, एएलओ पदाधिकारी सतीश दुबे, समादेशी पदाधिकारी एवं बटालियन के सभी एनसीसी पदाधिकारी, सैनिक एवं असैनिक कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version