पलामू : ग्रामीण बैंक में 10 लाख की डकैती, 7 नकाबपोश अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
पलामू : छतरपुर के वनांचल ग्रामीण बैंक में आज 7 नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया और 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. बताया जाता है तीन बाईक पर सवार होकर सात अपराधी बैंक पहुंचे थे और हथियार के बल पर बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना आज सुबह […]
पलामू : छतरपुर के वनांचल ग्रामीण बैंक में आज 7 नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया और 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. बताया जाता है तीन बाईक पर सवार होकर सात अपराधी बैंक पहुंचे थे और हथियार के बल पर बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना आज सुबह 11 बजे की है.
पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बैंक डकैती की घटना की पुष्टी कर दी है. उन्होंने कहा, छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार मामले की जांच में लगे हैं, चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
* बैंककर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
छत्तरपुर के वनांचल ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर ब्रजगृह में बंद कर दिया, उसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया. जिन कर्मियों को बंधक बनाया गया था उसमें फिल्ड अफसर संतोष पांडेय, एकांउट आफिसर प्रदीप तिगा, कैशियर मुरारी प्रसाद व ज्योति प्रसाद थे.
* डकैती के एक घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
अपराधियों ने बैंक में 10:30 बजे ही धावा बोल दिया था और करीब आधे घंटे तक बैंक में तबाही मचायी. बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर एक घंटे के बाद पहुंची. जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती अपराधी फरार हो चुके थे.