सुल्तानी घाटी में बनेगा पिकेट, जमीन चिह्नित
एसपी ने सुल्तानी घाटी का निरीक्षण किया था मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच-98 मार्ग सुल्तानी घाटी पर पुलिस पिकेट का निर्माण होगा. इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इस दिशा में आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि सुल्तानी घाटी पर पिकेट बनने से इलाके […]
एसपी ने सुल्तानी घाटी का निरीक्षण किया था
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच-98 मार्ग सुल्तानी घाटी पर पुलिस पिकेट का निर्माण होगा. इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इस दिशा में आगे की कार्रवाई होगी.
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि सुल्तानी घाटी पर पिकेट बनने से इलाके में सुरक्षा का बेहतर वातावरण कायम रहेगा. पिकेट की स्थापना हो, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं.
बताया गया कि छतरपुर से हरिहरगंज लगभग 20 किमी का जो इलाका है, वह काफी सुनसान था. इस कारण अपराधी और उग्रवादी भी इसका लाभ उठाते थे. यद्यपि हाल के छह महीनों में लूट की घटना पर पूरी तरह से अंकुश लगा है. लेकिन इस समस्या का स्थायी हल हो, इसके लिए पहल की गयी है. अपराध के साथ-साथ नक्सलियों की भी गतिविधि इस इलाके में रहती थी. चूंकि यह इलाका खाली पड़ जाता था.
इस कारण उग्रवादी भी अपना गतिविधि जारी रखते थे. सुल्तानी घाटी पर पिकेट का निर्माण हो, इसे लेकर विधानसभा में भी मामला उठा था. पिकेट के निर्माण हो जाने से इस इलाके में सुरक्षा का वातावरण तैयार होगा. पलामू एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी श्री माहथा ने सुल्तानी घाटी का निरीक्षण किया था. उसी दौरान उन्होंने वहां पर पिकेट स्थापना की जरूरत को महसूस किया था. उसके बाद इस मामले को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था. बताया गया कि नवडीहा के डगरा, सरसोत आदि स्थानों पर भी पिकेट निर्माण के लिए स्थल उपलब्ध हो गया है.